
दुर्ग,(छतीसगढ़) नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत हाई स्कूल पुलगांव में ब्रह्माकुमारी राजऋषि भवन केलाबाड़ी और पुलगांव थाना के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति के लिए जन जागृति कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय से ब्रह्माकुमारी चैतन्य प्रभा दीदी एवं ब्रह्माकुमारी रेनू दीदी, पुलगांव हाई स्कूल की प्राचार्य शाजी एंथोनी, पुलगांव वार्ड के पार्षद अश्विनी निषाद एवं पुलगांव थाना के प्रधान आरक्षक संतोष कंवर,आरक्षक अगेश्वर देशमुख उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रह्माकुमारी चैतन्य प्रभा दीदी ने बताया कि तनाव को दूर करने और क्षणिक आनंद की प्राप्ति के लिए मनुष्य नशे का सहारा लेते हैं लेकिन नशा जीवन भर के लिए दु:खदाई हो जाता है। वास्तव में नशे के अधीन व्यक्ति से अगर पूछा जाए कि आपको नशा क्यों करना है तो वह कहते हैं कि उसे आनंद की प्राप्ति होती है, चिंता से मुक्ति मिल जाती है। ब्रह्माकुमारी चैतन्य प्रभा दीदी ने बताया कि हम राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करते हैं तो हम सभी प्रकार के चिंता से मुक्त हो सकते हैं एवं अतिन्द्रिय सुख एवं दिव्य आनंद की अनुभूति होती है, जो हमारे मनोबल को बढ़ाने वाला, हमें स्वास्थ्य लाभ देने वाला एवं हमारे चरित्र उत्थान करने वाला है । अतः दुनियावी नशा को छोड़कर अगर व्यक्ति को ईश्वरीय नशा हो जाए तो न केवल उसके परिवार का बल्कि समाज और देश का भी कल्याण हो सकता है आपने बताया की 10 से 14 साल के साढ़े पांच हजार नए बच्चे हर दिन तंबाकू के शिकार होते जा रहे हैं। तंबाकू से हर 8 सेकंड में भारतवर्ष एक व्यक्ति की मृत्यु हो रही है और एक दिन में 3750 एवं एक वर्ष में 15 लाख लोग काल के गाल में समा जाते हैं। ब्रह्माकुमारी चैतन्य प्रभा दीदी ने सभी को राजयोग का अभ्यास करा कर गहन शांति की अनुभूति कराई।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य शाजी एंथोनी ने कहा की ब्रह्माकुमारी दीदीयों द्वारा आज जो जानकारी दी गई और बच्चों को जो प्रेरणा दी गई निश्चित तौर पर लगातार ऐसे प्रयास करने से हमारा स्कूल नशा मुक्त स्कूल बन जाएगा। इस कार्यक्रम को पुलगांव वार्ड के अश्विनी निषाद पार्षद ने भी संबोधित किया और बच्चों को अनुशासन में रहने की शिक्षा दी । पुलगांव थाना से आए हुए प्रधान आरक्षक संतोष कंवर ने भी बच्चों को अपनी जीवन में आए हुए चुनौतियों को शिक्षकों और माता-पिता के मार्गदर्शन में समाधान करने की सलाह दी और अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए बच्चों को नशा मुक्त रहने की प्रेरणा दी। ब्रह्माकुमार दाऊ भाई ने सभी को नशा मुक्त रहने एवं औरों को भी नशा मुक्त बनने की प्रेरणा देने हेतु शपथ दिलाया। आपने कार्यक्रम का कुशल संचालन भी किया। इस कार्यक्रम से हाई स्कूल पुलगांव के सैकड़ो छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए।
प्रेषक
मिडिया प्रभाग
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी
ईश्वरीय विश्व विद्यालय
दुर्ग (छत्तीसगढ़ )