
तिरंगा यात्रा से देशभक्ति तथा नशमुक्ति से देश का विकास-एसडीएम
ब्रह्माकुमारीज से निकली तिरंगा यात्रा और नशामुक्ति साईकिल रैली
आबू रोड, 14 अगस्त, निसं। देश की आजादी प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव का अवसर है। इस अवसर पर प्रत्येक भारतीय का कर्त्तव्य बनता है कि लोगों के अन्दर देशभक्ति का जज्बा बनाये रखे। इसके साथ ही नशामुक्ति अभियान से लोगों के जीवन में आंतरिक विकास होगा। ब्रह्माकुमारीज संस्थान का मेडिकल प्रभाग लगातार इस क्षेत्र में कार्य कर रहा है। उक्त उदगार आबू रोड एसडीएम शंकर लाल ने कहा। वे ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन से तपोवन तक निकाली गयी साईकिल रैली के उदघाटन अवसर पर बोल रहे थे।
इस साईकिल रैली में खुद एसडीएम शंकर लाल ने भी इसमें सहभागिता की तथा साथ में पन्नाल चौधरी, ब्रह्माकुमारीज संस्थान अतिरिक्त महासचिव बीके मृत्युंजय, मेडिकल प्रभाग के सचिव डॉ बनारसी लाल शाह ने हरी झंडी दिखाकर साईकिल रैली को रवाना किया। इस दौरान बीके मृत्युंजय तथा डॉ बनारसीलाल शाह ने कहा कि देशभर में नशामुक्ति अभियान चलाकर 3 करोड़ लोगों को नशे से बचने के लिए प्रतिज्ञा करायी जायेगी।
इस दौरान यह रैली शांतिवन से निकली तथा तपोवन में जाकर समाप्त हो गयी। जिसमें सैकड़ों संस्थान के सदस्य शामिल थे। तकरीबन एक किमी रैली में लोगों को तिरंगा यात्रा के साथ नशामुक्ति का भी संदेश दिया गया।
फोटो, 14एबीआरओपी, 1, 2, 3, 4, 5 तिरंगा यात्रा तथा नशामुक्ति साईकिल रैली में शरीक होते एसडीएम शंकर लाल तथा अन्य।