
दुर्ग(छत्तीसगढ़)-14 अगस्त 2025 :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दुर्ग के द्वारा आज नगर के विभिन्न स्कूलों झाड़ू राम देवांगन मल्टीपरपज विद्यालय दुर्ग,
मारवाड़ी स्कूल दुर्ग,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघेरा,दाऊ ररू प्रसाद उच्चतर माध्यमिक माध्यमिक विद्यालय दुर्ग,तिलक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग,आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग,सरस्वती शिशु विद्यालय सुभाष नगर दुर्ग,महावीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग एवं वी.आर.टी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग में “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त रहने का प्रतिज्ञा कराया गया । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी चैतन्य प्रभा दीदी, ब्रह्माकुमारी भुवनेश्वरी दीदी, ब्रह्मकुमारीज के अनेक भाई -बहनें सभी विद्यालयों के प्राचार्य,शिक्षकगण एवं छात्र छात्रायें इस अभियान में सम्मिलित हुए।
उल्लेखनीय है कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में “नशा मुक्ति अभियान” संपूर्ण भारत में चलाया जा रहा है इस अभियान के लिए भारत सरकार और ब्रह्माकुमारी संस्था के साथ एम. ओ. यू. भी साइन हुआ है। 13 अगस्त को इस अभियान के पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्थान को संपूर्ण भारत में तीन करोड़ लोगों से नशा मुक्त रहने का शपथ दिलाने का लक्ष्य मिला हुआ था। जिसके लिए यह आयोजन कर सभी को नशा मुक्त रहने का संकल्प दिलाया गया । इस अभियान के तहत 2850 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने नशा मुक्त रहने के लिए प्रतिज्ञा किया ।
मीडिया प्रभाग
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी
ईश्वरीय विश्व विद्यालय
दुर्ग (छत्तीसगढ़)