
चाय के बारे में दुनियाँ के बड़े बड़े डॉक्टरों और महापुरुषों के क्या मत हैं ?
प्रसिद्ध डाक्टरों ने चाय पर बड़ी खोज तथा बहुत अध्ययन एवं अनुभव के बाद जो निष्कर्ष निकाला है, वह तथा अन्य अनेक महापुरुषों के मतों का विवरण नीचे दिया जाता है –
डा. हेग, एम. डी० – संसार के अत्यंत जहरीले खाद्य पदार्थों की सूची में चाय को सबसे ऊपर रखना पसन्द करूंगा।
डा. ओ. डी. नेड – चाय शराब से अधिक हानिकारक है।
डा. गोपाल स्वरूप भास्कर – चाय के लगातार व्यवहार से लकवा, बहरापन आदि रोग हो जाते हैं।
डा० खिस – चाय पीने से थकावट मिटती नहीं, अपितु बढ़ती है।
एडमण्ड – चाय से अनिद्रा रोग होता है, स्मरण शक्ति नष्ट होती है तथा मूत्राशय की मूत्र धारण करने की शक्ति क्षीण हो जाती है
डा. जे. डब्ल्यू. मार्टिन – चाय पीने से नेत्रों के नीचे कालिमा हो जाती है और मानसिक खिन्नता होती है। प्रोफेसर मेंडल चाय पीने के बाद पेशाब में यूरिक ऐसिड दूना हो जाता है।
डा० हान्स केसर – चाय से नासूर पैदा होता है। डा. कार्तिक्य बोस – चाय पीने के कारण ‘पेट की गड़बड़ियाँ’ बढ़ रही हैं ।
डा० लीला क्लाइस्ट – बच्चों को चाय पिलाना शराब से भी अधिक हानिकारक है।
महात्मा नारायण स्वामी – चाय ‘वीर्य को पतला’ बना देती है।
महात्मा गाँधी – चाय ने हमारे हजारों स्त्री पुरुषों की ‘क्षुधा’ उड़ा दी है।
डा० गिसमैन – रोग, चिन्ता, भय, हृदकम्प तथा मस्तिष्क के रोग हो जाते हैं।
इस से विपरीत चाय के दीवाने डॉ राजेश भोजक, वरिष्ठ पत्रकार कहते हैं कि चाय जिंदगी है….करोड़ो लोगों की जिंदगी चाय पर बनी है,चाय से बनी हैं और चाय पर टिकी है।।।
What are the views of the world’s great doctors and great men about tea?
After the great discovery on tea and much study and experience, the conclusions of the famous doctors of world and the opinions of many other great men are given below –
Dr. Hague, MD – Tea is preferred to the top of the list of the world’s most poisonous foods.
Dr. O. D. Ned – Tea is more harmful than alcohol is.
Dr. Gopal Swaroop Bhaskar – Paralysis, deafness, etc. are the diseases caused by the constant practice of tea.
Dr. Khris – Tiredness does not disappear by drinking tea, but increases.
Edmund – Insomnia is caused by tea, memory is lost and the urinary power of the bladder is reduced.
Dr. J. W. Martin – Drinking Tea Under the Eyes Kalima and mental disturbances occur.
Professor Mandel After consuming tea uric present in urine. The acid becomes double.
Dr. Hans Saffron – Tea causes cancer.
Dr. Karthikya Bose – ‘Stomach upsets’ are increasing due to drinking tea.
Dr. Leela Clist – Drinking tea to children is more harmful than alcohol.
Mahatma Narayan Swami – Tea Made ‘Thin Semen’
Mahatma Gandhi – Tea has blown away the ‘appitite’ of thousands of our men and women.
Dr. Gisman – Disease, anxiety, fear, heart attacks and brain diseases occur.
Indian Sr Journalist Dr Rajesh Bhojak says something different…Tea is Life.. Crores of life’s base is Tea 🍵..Tea made,remake, arranged millions of life..and millions lifes are dependent of Tea 🍵🍵