सात देशों के 2700 धावकों ने लगाई दौड़, दो हजार फिनिश पाइंट तक पहुंचे:7वीं दादी प्रकाशमणि आबू इंटरनेशनल हाफ मैराथन आयोजित

Worldwide Views: 4
0 0
Spread the love

Read Time:13 Minute, 20 Second

17 अगस्त 2025

सात देशों के 2700 धावकों ने लगाई दौड़, दो हजार फिनिश पाइंट तक पहुंचे

  • 7वीं दादी प्रकाशमणि आबू इंटरनेशनल हाफ मैराथन आयोजित
  • जालोर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी, पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, रेवदर विधायक मोतीराम कोली और ब्रह्माकुमारीज़ के पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
  • 18 साल के युवाओं से लेकर 72 साल बुजुर्गों ने लिया भाग
  • विजेताओं को दो श्रेणियों में दिए गए पुरस्कार
  • रनर्स के लिए दो दिवसीय थ्रीएम (माइंड-मेडिसिन-मैराथन) रिट्रीट आयोजित

आबूरोड। 7वीं दादी प्रकाशमणि आबू इंटरनेशनल हाफ मैराथन में रविवार को सात देशों के 2700 धावकों ने आबूरोड से माउंट आबू के लिए 21.9 किमी की दौड़ लगाई। मैराथन के नियत समय साढ़े तीन घंटे की अवधि में दो हजार धावक फिनिशिंग पाइंट तक पहुंचे। वहीं 700 धावक आधी दौड़ ही पूरी कर पाए। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि (25 अगस्त) विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में इस मैराथन का आयोजन किया गया।
मैराथन को सुबह 6 बजे मनमोहिनीवन परिसर के गेट नंबर दो से जालोर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी, पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, रेवदर विधायक मोतीराम कोली और ब्रह्माकुमारीज़ के अतिरिक्त महासचिव बीके करुणा भाई, अतिरिक्त महासचिव डॉ. बीके मृत्युंजय भाई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
हरी झंडी दिखाते ही युवा से लेकर बुजुर्ग धावक जोश-जुनून और उत्साह के साथ दौड़ पड़े। कुछ धावक छीपाबेरी तक पहुंचते-पहुंचते हांफने लगे तो कुछ सात घूम तक पहुंचने के बाद थक गए। वहीं दौ सौ से अधिक प्रोफेशनल ऐसे धावक थे जो मैराथन में प्रस्थान स्थल से लेकर समापन स्थल ओम शांति भवन तक लगातार बढ़त बनाकर दौड़ते रहे।

हर एक किमी में की गई थी रीफ्रेशमेंट की व्यवस्था-
मैराथन के समन्वयक बीके सचिन भाई और बीके भानु भाई ने बताया कि धावकों के लिए हर एक किमी में एक रिफ्रेशमेंट पाइंट बनाया गया था, जिसमें नींबू पानी, ग्लूकोज, एनर्जी ड्रिंक आदि की व्यवस्था की गई थी। इन पाइंट पर आबू रोड रोटरी क्लब, माउंट आबू भाजपा मंडल, अर्बुद ब्राह्मण समाज, राजपूत समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने वालेंटियर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। इसके अलावा ग्लोबल हॉस्पिटल माउंट आबू और ट्रामा सेंटर आबू रोड के मेडिकल स्टाफ ने अपनी सेवाएं दीं। दो एंबुलेंस धावकों के साथ पूरे समय चलती रहीं।

हर 500 मीटर पर तैनात रहे सुरक्षाकर्मी-
मैराथन को लेकर आबूरोड और माउंट आबू पुलिसबल ने पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा का जिम्मा संभाल रखा था। जिला प्रशासन के अधिकारी भी पूरे समय अलर्ट मोड पर रहे। लगभग हर 500 मीटर पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी। साथ ही रीफ्रेशमेंट पाइंट पर भी पुलिसकर्मी मौजूद रहे। छीपाबेरी से सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ के जवानों ने संभाल लिया था। यहां से माउंट आबू तक सीआरपीएफ के जवान 28 जनाव रनिंग पाइंट पर तैनात रहे।

कई देशों से भाग लेने पहुंचे धावक-
मैराथन में सबसे खास बात 18 वर्ष के युवाओं से लेकर 72 वर्ष के बुजुर्गों ने भाग लिया। इसमें भारत के सभी राज्यों सहित खासतौर से साउथ अफ्रीका, ब्रिटेन लंदन, केनिया, दुबई, इथोपिया के रनर्स ने भाग लिया। कुछ धावक प्रोफेशनल्स थे तो कुछ शौकिया तौर पर स्वस्थ रहने के लिए दौड़ते हैं। इसमें लड़कियां और महिलाओं ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। कुछ रनर्स ने शनिवार को ही आबूरोड से माउंट आबू तक दौड़ लगाकर अभ्यास किया, ताकि मुख्य दौड़ में कम समय में पहुंचकर विजेता बन सकें। ओम शांति भवन माउंट आबू में दौड़ पूरी होने के बाद समापन समारोह आयोजित किया गया। जहां विजेताओं को पुरस्कार राशि, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

शुभारंभ पर इन्होंने रखे अपने विचार-

  • जालोर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि विश्व बंधुत्व का संदेश लेकर आयोजित की गई यह हाफ मैराथन ब्रह्माकुमारीज़ का सराहनीय कदम है। लोगों में स्वास्थ्य जागरुकता के लिए ऐसे आयोजनों की जरूरत है।
  • पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने कहा कि ग‌र्व की बात है कि हमारे आबू रोड में हर साल होने वाली हाफ मैराथन में देश-विदेश से धावक भाग लेने पहुंचते हैं।
  • रेवदर विधायक मोतीराम कोली ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग, प्राणायाम और दौड़ जरूरी है।
  • एशियन मैराथन चैंपियन सुनीता गोदेरा ने कहा कि दौड़ के लिए उमंग-उत्साह के साथ जुनून होना जरूरी है। बिना जुनून के दौड़ में जीतना संभव नहीं है। युवा शक्ति जोश-जुनून से लबरेज होती है। इसे ताकत बनाएं। जो लक्ष्य बनाएं उसे पाने के लिए जीजान लगा दें।
  • ब्रह्माकुमारीज़ के अतिरिक्त महासचिव डॉ. मृत्युंजय भाई ने कहा कि आज एक साथ इतने युवाओं को देखकर बहुत खुशी हो रही है। दादी प्रकाशमणि जी का युवाओं से विशेष प्रेम था। वह हमेशा युवाओं में उमंग-उत्साह भरकर आगे बढ़ाती थीं। अतिरिक्त महासचिव बीके करुणा भाई ने कहा कि आप सभी तन-मन से स्वस्थ रहें यहीं इस दौड़ का उद्देश्य है।

ये भी रहे मौजूद-

इस मौके पर आबूरोड तहसीलदार पन्नालाल चौधरी, सदर थाना सर्किल इंस्पेक्टर दर्शन सिंह, बीके जगदीश भाई, बीके देव भाई सहित अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन बीके चंदा बहन ने किया। मेडिकल विंग के डॉ. बनारसी लाल ने सभी युवाओं को नशामुक्ति का संकल्प कराया।

विजेताओं को दिए गए पुरस्कार राशि के चेक-
को-ऑर्डिनेटर बीके सचिन भाई ने बताया कि मैराथन में प्रथम स्थान पर आने वाले विजेता को पुरस्कार के रूप में 71 हजार रुपये, द्वितीय विजेता को 61 हजार रुपये और तृतीय स्थान पर आने वाले विजेता को 51 हजार रुपये की राशि चेक द्वारा पुरस्कार के रूप में दी गई। इसके अलावा निर्धारित समय में दौड़ पूरी करने वाले और सभी धावकों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

मैराथन में ये रहे विजेता-
पुरुष 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग-
प्रथम स्थान पर जोधपुर के 24 वर्षीय युवक देवाराम रहे, जिन्होंने 1 घंटा 19 मिनट, 40 सेकंड में दौड़ पूरी की। वहीं द्वितीय स्थान पर गुजरात के अनिल बमबानिया रहे जिन्होंने 1 घंटा 21 मिनट 44 सेकंड में दौड़ पूरी की। तीसरे स्थान पर जैसलमेर के मुकेश कुमार रहे जिन्होंने 1 घंटा 22 मिनट, 17 सेकंड में फिनिशिंग पाइंट पर पहुंचे। चौथे स्थान पर पवन समारिया और पांचवें स्थान पर सुनील कुमार कथेचिया रहे।

पुरुष 45 वर्ष आयु से ऊपर-

इसम श्रेणी में प्रथम स्थान पर दौसा नांगल के गोरधन मीना रहे जिन्होंने 1 घंटा 37 मिनट, 40 सेकंड में दूरी पूरी की। दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र वाशिम के भास्कर काम्बले रहे जो 1 घंटा 38 मिनट 34 सेकंड में फिनिशिंग पाइंट पहुंचे। तीसरे स्थान पर रहे विशाखापटनम के एनएस रामा राजू डाटला ने 1 घंटा 43 मिनट 53 सेकंड में दौड़ पूरी की। चौथे स्थान पर गांधीनगर गुजरात के हरीश चंद्र और पांचवे स्थान पर नई दिल्ली के विजय कुमार रहे।

महिला 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग-
प्रथम स्थान पर बिहार मुजफ्फरपुर की अर्पिता सैनी रहीं, जो 1 घंटा 38 मिनट 48 सेकंड में पहुंचीं। दूसरे स्थान पर 1 घंटा 39 मिनट 46 सेकंड के साथ नई दिल्ली की रोजी रहीं। वहीं तीसरे स्थान पर रहीं महिमा चौधरी ने 1 घंटा 48 मिनट 33 सेकंड में दौड़ पूरी की। चौथे स्थान पर अहमदाबाद की चौधरी मित्तल शंकरभाई रहीं जिन्होंने 1 घंटा 53 मिनट 37 सेकंड में फिनिशिंग पाइंट पर पहुंचीं। पांचवे स्थान पर पालनपुर की आकृति भरतकुमार जोशी रहीं।

महिला 45 वर्ष आयु से ऊपर-
इस श्रेणी में प्रथम स्थान पर सूरत की रत्ना आशीष मेहता रहीं, जिन्होंने 2 घंटा 8 मिनट 35 सेकंड में, दूसरे स्थान पर रहीं जयपुर की गीतू खन्ना ने 2 घंटा 17 मिनट 3 सेकंड में और तृतीय स्थान पर रहीं सूरत की डॉ. किन्नरी निकुंज कोठारी ने 2 घंटा 23 मिनट 58 सेकंड में दौड़ पूरी की। इसके अलावा चौथे स्थान पर दिल्ली की आशा मानरल और पांचवें स्थान पर मुंबई की सारिका जैन रहीं।

फोटो- 17 एबीआर 01- दौड़ को जालोर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी, पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, रेवदर विधायक मोतीराम कोली और ब्रह्माकुमारीज़ के पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
फोटो- 17 एबीआर 02, 03- स्टार्टिंग पाइंट मनमोहिनीवन से दौड़ के लिए रवाना होते धावक।
फोटो- 17 एबीआर 04- माउंट आबू की ओर बढ़ते धावक।
फोटो- 17 एबीआर 05- माउंट आबू में आयोजित समापन समारोह में अतिथियों ने विजेताओं को किया पुरस्कृत।
फोटो- 17 एबीआर 06, 07- मैराथन सबसे पहले स्थान पर आने वाले जोधपुर के 24 वर्षीय युवक देवाराम।
फोटो- 17 एबीआर 08 – महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर रहीं बिहार मुजफ्फरपुर की अर्पिता सैनी।
फोटो- 17 एबीआर 09 – 18 से 44 आयु वर्ग श्रेणी की तीनों विजेता युवतियां।

Dr Rajesh

About Post Author

Dr Rajesh

Motivation,Media, Spiritual, Leadership, Social service, Marketing, Strategy maker, Business etc
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Spread the love
  • Dr Rajesh

    Dr Rajesh

    Motivation,Media, Spiritual, Leadership, Social service, Marketing, Strategy maker, Business etc

    Related Posts

    Life’s Toughest Battles Can Become Your Greatest Teachers…BK Nikunj Bhai ji

    Spread the love

    Spread the love          Life’s Toughest Battles Can Become Your Greatest Teachers. Just as Shri Krishna transformed every challenge into a divine play, we too can rise above difficulties by shifting our…


    Spread the love

    મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્દ્ર પટેલ જન્માષ્ટમીના પાવન પર્વે અમદાવાદના ઇસ્કોન મંદિર ખાતે કૃષ્ણ જન્મોત્સવની ઉજવણીમાં સહભાગી થયા હતા.

    Spread the love

    Spread the love          મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્દ્ર પટેલ જન્માષ્ટમીના પાવન પર્વે અમદાવાદના ઇસ્કોન મંદિર ખાતે કૃષ્ણ જન્મોત્સવની ઉજવણીમાં સહભાગી થયા હતા. મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્દ્ર પટેલે ભગવાન શ્રીકૃષ્ણના દર્શન કરી, પ્રભુ મૂર્તિની આરતી…


    Spread the love

    Average Rating

    5 Star
    0%
    4 Star
    0%
    3 Star
    0%
    2 Star
    0%
    1 Star
    0%

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    Life’s Toughest Battles Can Become Your Greatest Teachers…BK Nikunj Bhai ji

    Life’s Toughest Battles Can Become Your Greatest Teachers…BK Nikunj Bhai ji

    મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્દ્ર પટેલ જન્માષ્ટમીના પાવન પર્વે અમદાવાદના ઇસ્કોન મંદિર ખાતે કૃષ્ણ જન્મોત્સવની ઉજવણીમાં સહભાગી થયા હતા.

    મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્દ્ર પટેલ જન્માષ્ટમીના પાવન પર્વે અમદાવાદના ઇસ્કોન મંદિર ખાતે કૃષ્ણ જન્મોત્સવની ઉજવણીમાં સહભાગી થયા હતા.

    Gujarat Special Janmashtami Celebrations Light Up The Art of Living International Center with Devotion, Culture, and Joy

    Gujarat Special Janmashtami Celebrations Light Up The Art of Living International Center with Devotion, Culture, and Joy

    गुजरात के विशेष जन्माष्टमी उत्सवों ने भक्ति, संस्कृति और आनंद की लहर से आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर में धूम मचाई”

    गुजरात के विशेष जन्माष्टमी उत्सवों ने भक्ति, संस्कृति और आनंद की लहर से आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर में धूम मचाई”

    सात देशों के 2700 धावकों ने लगाई दौड़, दो हजार फिनिश पाइंट तक पहुंचे:7वीं दादी प्रकाशमणि आबू इंटरनेशनल हाफ मैराथन आयोजित

    सात देशों के 2700 धावकों ने लगाई दौड़, दो हजार फिनिश पाइंट तक पहुंचे:7वीं दादी प्रकाशमणि आबू इंटरनेशनल हाफ मैराथन आयोजित

    रक्त दान – महादान।

    रक्त दान – महादान।