
स्नेही श्री सादर जय श्री राम 🙏
आपश्री को विदित हो कि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष आदरणीय श्री वासुदेव देवनानी जी का प्रवासी समाज की ओर से नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया हे। इस सुअवसर पर गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष आदरणीय श्री शंकरभाई चौधरी जी, शहर भाजपा अध्यक्ष श्री प्रेरकभाई शाह, मेयर श्रीमती प्रतीभाबेन जैन, सांसद श्री दिनेशभाई मकवाणा, विधायक गण श्रीमती दर्शनाबेन वाघेला, डॉ. पायलबेन कुकरानी, श्री दिनेशसिंह कुशवाह, श्री कौशिकभाई जैन सहित गणमान्य राजनितिक एवं सामाजिक अग्रणी उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर आपको सादर आमंत्रित करता हूं। कृपया आप अपना अमूल्य समय निकालकर समय पर जरूर से पधारने की कृपा करें।
ता. 10/08/2025, रविवार, सुबह 10:00 बजे से
स्थान : तेरापंथ भवन, शाहीबाग पुलिस चौकी के सामने, ओवर ब्रिज के नीचे, शाहीबाग, अमदावाद।
——————————————-
सभी प्रिंट तथा इलेक्टॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि- कैमरामेन- फोटो जर्नालिस्ट से विनंती है की उपरोक्त “नागरिक सन्मान समारोह” का कवरेज करके हमे अनुग्रहित करे।
—————————————
सादर, 🙏
संपर्क सूत्र:-
श्री भवानीसिंह शेखावत
M- 94260 06590
श्री धर्मेन्द्र भाई अरोरा
M- 98792 09034